सांडा सीतापुर : विकासखंड सकरन क्षेत्र के सांडा सामुदायिक केंद्र की आशा बहुओं ने किसान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में लगभग 8 महीने से आशा बहुओ का मानदेय ना मिलने की वजह से सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार देस मणि को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने की मांग की इस संबंध में जब आशा बहुओं से बात की गई तो उन्होंने बताया की हम लोगों को 8 महीने से मानदेय नहीं मिला हम लोग ड्यूटी बराबर कर रहे हैं मानदेय न मिलने की वजह से हम लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में सीएससी अधीक्षक मनोज कुमार देश मणि से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले आशा बहुओ का मानदेय सीएच सी से फिटिंग करके दिया जाता था लेकिन शासन के आदेसानुसार अब आशा बहुओं का मानदेय जनपद में सीएमओ ऑफिस से सिलेक्ट किया जाता है जनपद कि 19 ब्लाकों का आशा बहुओं का डाटा फ़ीड होना था इसलिए समय लग गया उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर आशा बहू का मानदेय आशा बहू के खाते में आ जाएगा