उत्तर प्रदेश – खंड विकास कार्यालय पहला बना कर्मचारियों के सोने का अड्डा

by | Aug 30, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

पहला सीतापुर। ब्लॉक पहला के खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सोमवार करीब 11बजे जब मीडिया की टीम गई तो वहां का नजारा अदभुत था कार्यालय के भीतर कर्मचारियों द्वारा उसे सोने का अड्डा बना लिया गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार खंड विकास कार्यालय जहां क्षेत्रीय विकास कार्यों को समुचित ढंग से करवाने के लिए बनाया गया है मगर ब्लॉक पहला में तैनात कर्मचारी राजू ने उसे सोने का अड्डा बना लिया है और ताज्जुब की बात यह हे की किसी कर्मचारी अधिकारी की उस पर नजर भी नही पड़ी क्या यही हाल प्रतिदिन का है यह सोचनीय विषय हे और देखना यह हे की प्रशासन क्या कार्यवाही करता है