बिसवां सीतापुर: कोतवाली अंतर्गत लहरपुर रोड पर स्थित मधवापुर चौराहे के निकट अनियंत्रित डीसीएम ने सड़क किनारे जा रहे राहगीरों को कुचल दिया जिससे 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी | वहीँ कई अन्य लोग बाल बाल बच गए | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है | जबकि डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया |प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लहरपुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार डीसीएम ने बिसवां की ओर से जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गिर पड़े एवं अनियंत्रित डीसीएम ने सड़क किनारे लगे चाट के ठेले व दुकानों समेत मोटरसाइकिलो को रौंद दिया व डीसीएम के पहिये के नीचे आने से ग्राम मधवापुर निवासी अंशु पुत्र शत्रोहन (16 वर्ष) व अनूप कुमार पुत्र रामसागर वर्मा निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सदरपुर की दर्दनाक मौत हो गयी एवं कई मोटरसाइकिले क्षतिग्रस्त हो गयी | हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन तब तक चालक मौके से फरार हो चुका था | पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिसवां में लाये जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है व क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है | बताया जाता है कि मृतक अनूप कुमार वर्मा जिओ कंपनी में रिचार्ज से सम्बंधित कार्य करता था और मधवापुर चौराहे पर किसी काम से आया था और वहीँ चाट खा रहा था व मधवापुर निवासी अंशु अपने बाल कटवाने चौराहे पर आया था और उक्त दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी | मृतकों के परिजनों ने जब खबर सुनी तो उनका रोरो कर बुरा हाल हो गया |