संवाददाता पहला सीतापुर। ब्लॉक पहला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजेहरा के कोटेदार की मनमानी व राशन वितरण में धांधली के खिलाफ लाम बंद ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को कार्यवाही हेतु आज एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की । मिली जानकारी अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बजेहरा की कोटेदार नाजिया खातून पत्नी वाहिद अली पर ग्रामीणों ने दो तीन माह से राशन न देने तथा मगाने पर जाति सूचक तथा गंदी गंदी गालियां देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही हेतु एक शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को सौंपा प्रार्थना पत्र देने वालो में अनीता देवी,संतोष कुमार मनोहर लाल, रामकिशन,गीता देवी,दिनेश कुमार, पुष्पा देवीपरसना ,मीना ,मनोहर,कमला ,काजल,राममिलन आदि उपस्थित रहे