सीतापुर -स्वास्थ्य टीम पहुची गांव, एक मरीज मलेरिया पॉजिटिव मिला 57 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित

by | Sep 15, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

मानपुर(सीतापुर)। इलाके के मरसंडा गांव में बुखार से एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया। सुबह सी एच सी की स्वास्थ्य टीम गांव पहुची। मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। जिसमे एक मरीज मलेरिया पॉजिटिव मिला। खबर छपने के बाद पी एच सी में तैनात डाक्टर व लैब टेक्नीशियन ने अस्पताल पहुच कर मरीजों को देखा।मरसंडा निवासी पंचम की बुखार से मंगलवार को मौत हो गई थी। गांव में करीब 40 लोग बीमार थे। बुधवार को पांच सदस्यीय स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुच कर मरीजो की जांच की। फार्मासिस्ट आलोक वर्मा ने बताया 57 लोगो को दवा वितरित की गई। 12 रक्त पट्टिकाएं बनाई गई। 27 लोगो की आर डी टी जांच की गई, जिसमे एक मरीज मलेरिया पॉज़िटिव मिला।डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन पहुचे पी एच सी।खबर छपने के बाद पी एच सी पर तैनात डॉ मोहम्मद फिरोज व लैब टेक्नीशियन समीर चौरसिया दस बजकर 50 मिनट पर अस्पताल पहुचे। उन्होंने बताया 275 मरीज का इलाज किया गया। ग्रामीणों का आरोप है डॉक्टर प्रतिदिन अस्पताल नही आते हैं। जिससे लोगो को लाखों की लागत से बनी पी एच सी का फायदा नही मिल पा रहा है। जबकि अस्पताल में मरीज भर्ती करने की सुविधा है।