परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रहे अनाधिकृत बसों की चेकिंग के दौरान यात्रीकर अधिकारी पर ट्रांसपोर्टर ने असलहा तान दिया। मौके पर कहासुनी हुई तो घबराकर यात्रीकर अधिकारी मौके से भाग निकले। दहशत के चलते अधिकारी ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया।मामला बीते मंगलवार रात का है। हरदोई परिक्षेत्र के पीटीओ विवेक सिंह चेकिंग अभियान के तहत लखनऊ के नादरगंज में डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। कई वाहनों के चालान काटे थे कि इस कार्रवाई से नाराज ट्रांसपोर्टर ने धमकी देकर वाहन को छोड़ने की बात कही। यात्रीकर अधिकारी विवेक सिंह के मौके पर जाते समय इनोवा कार यूपी 32 बीयू 3828 से उनका लगातार पीछा भी किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि पीटीओ विवेक सिंह पर एक ट्रांसपोर्टर ने असलहा तान दिया। ट्रांसपोर्टर से कुछ कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वह मौके से निकल गए।रायबरेली में ट्रांसपोर्टर के खिलाफ दर्ज हुआ था केसयात्रीकर अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि कोई मोटर मालिक है, जिनकी मिश्रा मार्का नाम से बसें चलती हैं। उनकी गाड़ियों पर कार्रवाई होते ही अड़ंगे लगाते हैं। पहले भी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ रायबरेली के यात्रीकर अधिकारी अवधराज एफआईआर दर्ज करा चुके हैं।