बिसवां सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना रेउसा पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त को धर दबोचा | पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से काफी मात्र में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध हथियार व हथियार बनाने के औजार भी बरामद किये हैं | गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम हसन अली पुत्र सैय्यद अली है जोकि थाना रेउसा के ग्राम तकिया मजरा गुरगुजपुर का रहने वाला है | अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी गयी है | अवैध रूप से हथियार बनाने वाले व्यक्ति हसन अली को वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।