बिसवां सीतापुर)- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में बिसवां सीएचसी के निकट नोबल पैथ लैब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी पी.एल. मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ‘अजेय’ ने फीता काटकर किया। उपजिलाधिकारी पी. एल. मौर्य ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है और इस पुनीत कार्य से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ‘अजेय’ ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है। हम सब रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने में बहुत बड़ा सहयोग करते हैं। रक्तदान शिविर में मनोज कुमार,पीयूष शर्मा, बिपिन बिहारी वर्मा, राजकुमार जैन ‘बज’,तरंग शर्मा,बादल मौर्य,सर्वेश कुमार,अशोक श्रीवास्तव, दीप आनंद,गौरव मिश्रा, मोहित जायसवाल,चांद मियां,आशीष गुप्ता, अमित जायसवाल, रोहित भल्ला,कुशाग्र गुप्ता इत्यादि ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में आए आगंतुकों का आभार भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी एवं समाजसेवी मोहित जायसवाल ने व्यक्त किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कपूर,जिला अस्पताल की डॉ पूजा यादव एवम ब्लड बैंक सीतापुर का स्टाफ के अलावा भारतीय व्यापार मंडल के युवा विंग के जिलाध्यक्ष मनीष लाठ,वंश मेहरोत्रा, विशाल गुप्ता,पप्पू सिंह, अंशू रस्तोगी,वरिंदर सिंह ‘रिंकल’ शिवकुमार गुप्ता, प्रताप भार्गव इत्यादि मौजूद रहे।Boxहीमोग्लोबिन की कमी एवं ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते आधा दर्जन से अधिक महिलाएं नहीं कर पायी रक्तदान। हीमोग्लोबिन की कमी और हाई ब्लड प्रेशर के चलते रक्तदान शिविर में बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान के लिए आई महिलाएं शिखा गुप्ता, मानसी जायसवाल,निधि सिंघल,रूपल जैन,सीमा सिंह,प्रियंका जायसवाल, जिकरा सिद्दीकी,अनीता वर्मा इत्यादि को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।