अमेठी -संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

by | Oct 13, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

।मुख्य संवाददाताअमेठी जनपद के अंतर्गत संजय गांधी पॉलीटेक्निक, जगदीशपुर में आईटीआई एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान एवं उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अमेठी के निर्देशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 15 कंपनियों क्रमश अपोलो होम हेल्थ केयर, दिल्ली, एचडीएफसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक अमेठी, नवभारत फर्टिलाइजर्स अयोध्या, पुखराज हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स लखनऊ, यजाकी प्राइवेट लिमिटेड भिवाड़ी, हेल्थ होम केयर सर्विसेज फरीदाबाद, सुगुना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर, वर्धमान टेक्सटाइल्स हिमाचल प्रदेश, एसएन पैकेजिंग जगदीशपुर, इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जगदीशपुर, गंगा बैग जगदीशपुर, सालवा एग्रो हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर, आईबी इंडस्ट्रीज तिलोई आदि ने भाग लिया। रोजगार मेले का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। 988 लाभार्थियों द्वारा कंपनियों को साक्षात्कार दिया, जिसमें से 237 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनके नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा, प्रिंसिपल महिला पॉलीटेक्निक अमेठी एसके सिंह, प्रिंसिपल संजय गांधी पॉलीटेक्निक इंजीनियर रामरतन, प्रिंसिपल आईटीआई गौरीगंज अजय सिंह, संजय सिंह डायरेक्टर सीटेड जगदीशपुर, हेमंत विक्रम सिंह अध्यक्ष upsida एसोसिएशन जगदीशपुर, एमजीएनएफ मनीष गुप्ता, एमआईएस मैनेजर संदीप, संदीप श्रीवास्तव, द्वारा वितरित किया गया।