गाजर में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित बहनो के लिए मारूबेहड़ बाढ़ राहत चौकी से चहलारी घाट सेतु तक सड़क के किनारे स्थापित परिवार को करवा पूजन सामग्री का वितरण समाजसेवी के सहयोग से तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह के हाथो किया गया।गांजर क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे परिवार के लिए करवा चौथ मनाना बेहद दुर्लभ नजर आया। मारूबेहड़ बाढ़ राहत चौकी से चहलारी घाट सेतु तक मार्ग के किनारे पल्ली, त्रिपाल अथवा झुग्गी झोपड़ी का अस्थाई ठिकाना बनाकर अपनी गुजर-बसर करने वाले परिवार के सामने करवा चौथ पूजन का संकट है। इस घड़ी में समाजसेवी शरद चौधरी व मोहित जयसवाल ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से ऐसे परिवारों की बहनों को करवा चौथ पूजन सामग्री का वितरण कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया।एक बड़ा स्टाल लगाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में करवा चौथ पूजन सामान करवा ,चूरा ,शींक, बताशा, कुमकुम, बिंदी, सौंदर्य प्रसाधन, पानी की बोतल, करवा कैलेंडर आदि का वितरण बादल मौर्य, चांद आदि लोगों के सहयोग से किया।