सीतापुर -नगर में कराया मच्छररोधी कीटनाशकों का छिड़काव

by | Oct 16, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

बिसवां- (सीतापुर)-भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से नगर में मच्छरजनित बीमारियों डेंगू,मलेरिया,फाइलेरिया वायरल फीवर आदि से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्बे के मोहल्ला मंगरहिया बाजार,बदाल पुरवा,हजीरा,कमंगरी टोला और बड़े चौराहे तहसील परिसर एसडीएम आवास तहसीलदार आवास मिस्टरगंज रोड थाना कोतवाली पावर हाउस के आसपास ब्राह्मणी टोला एसजेडी कालेज रोड सड़कों और सकरी गलियों में मच्छर रोधी कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मोहित जायसवाल ने कहा कि इन दिनों मौसम के परिवर्तन के चलते मच्छरों के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशकों का छिड़काव व फागिंग की जरूरत थी। जिससे मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लग सके। इसको लेकर व्यापार मंडल बिसवां और लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मुहिम शुरू की है। जो प्रत्येक मोहल्ले में की जाएगी प्रभारी निरीक्षक बिसवां मनीष सिंह और बार एसोसिएशन बिसवां के अध्यक्ष कमलेन्द्र बाजपेई का भी इस सामाजिक कार्य में सहयोग मिला। इस अवसर पर आशीष मिश्रा,पीयूष बाजपेयी,अरुण नाथ सिंह,अमित जायसवाल,सिराज पत्रकार,मनोज वर्मा, विजय अवस्थी, बबलू वर्मा पीयूष शर्मा, डॉ लतीफ अतुल त्रिवेदी, आशीष गुप्ता,पंकज शुक्ला,हरिशंकर गुप्ता, सिद्धार्थ शंकर,बिलाल, अयूब खान,कुलदीप अवस्थी,विजय बाजपेई, शिवकुमार गुप्ता,प्रताप भार्गव,अभिषेक मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव,विशाल गुप्ता,राजू जैन(बज)पप्पू सिंह,लकी श्रीवास्तव धैर्य गुप्ता,अंशू रस्तोगी धर्मेंद्र रस्तोगी,रोहित भल्ला,वांछित शर्मा,वंश मेहरोत्रा,बादल मौर्य, पियूष मौर्य,सनी गुप्ता, पंकज मौर्य,विक्की भल्ला,अजय निगम, दीपू रस्तोगी,विवेक रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी,अनुज रस्तोगी,अनिल रस्तोगी, अप्पू अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,जुबेर,पवन रस्तोगी,गप्पू पंडित,राकेश नंद,अनुराग हर्ष रस्तोगी पाठक,अशोक श्रीवास्तव,चाँद मियाँ आदि मौजूद रहे।