ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीयों, हिंदू संगठनों और मंदिरों ने प्रधानमंत्री लिज ट्रस को पत्र लिखा है। इन संगठनों की कुल संख्या 180 बताई गई है। जानकारी के मुताबिक इस पत्र में इन संगठनों ने लिखा है कि हमें ब्रिटेन में डर लग रहा है। इन पत्रों में लीस्टर और बर्मिंघम में हुई घटनाओं का हवाला दिया गया है। साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री से अपील की गई है कि वह यहां पर भारतीयों और हिंदू संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पत्र लिखने वालों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से कुल छह अपीलें की हैं।हालिया घटनाओं का दिया हवालापत्र में लिखा है कि हम आपका ध्यान हाल ही में लीस्टर, बर्मिंघम और अन्य कस्बों में हुई घटनाओं की तरफ दिलाना चाहते हैं। इसमें कहा गया है कि इन घटनाओं ने ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों और हिंदू समुदाय को व्यथित कर दिया है। हिंदू समुदाय के प्रति नफरत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। पत्र के मुताबिक हिंदुओं के खिलाफ गाली-गलौज, शारीरिक हिंसा, सोशल मीडिया पर हरासमेंट के बाद अब उन्हें स्कूलों और कार्यस्थलों पर भी निशाना बनाया जा रहा है। पत्र में ब्रिटिश प्रधानमंत्री से अपील की गई है कि वह हालात को देखते हुए सही निर्णय लें और ब्रिटिश इंडियंस के डर को दूर करने की दिशा में ठोस पहल करें।इस खुले पत्र पर विभिन्न संगठनों, हिंदू मंदिर राष्ट्रीय परिषद, बीएपीएस श्री स्वामीनारायण संस्था यूके, इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स एसोसिएशन यूके, इस्कॉन मैनचेस्टर, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (यूके), हिंदू लॉयर्स एसोसिएशन (यूके) के सिग्नेचर हैं। इसमें कहा गया है कि हिंदू समुदाय ने करीब आधी सदी से ब्रिटेन को अपना घर बना रखा है। हम आबादी में दो फीसदी से भी कम हैं, फिर भी हमारा योगदान महत्वपूर्ण है। पत्र में कहा गया है कि न सिर्फ सामाजिक-आर्थिक योगदान दे रहे हैं बल्कि, ब्रिटिश मूल्यों का पालन भी पूरी शिद्दत से कर रहे हैं। साथ ही भारतीय यहां पर कानूनों का पालन भी पूरी तरह से करते हैं। इसके बावजूद हम यहां पर खुद को असुरक्षित और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।