पड़ोसियों को फंसाने के लिए एक व्यक्ति को इस कदर सनक सवार हुई कि उसने अपनी पत्नी को मोहरा बना डाला। पत्नी को बेहोश करके दीवान बेड में छिपा दिया और पड़ोसी पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया। नशे के आदी हो चुके इस शख्स से जब भाई न पूछा तो उसे भी पड़ोसियों की कारस्तानी बता दिया। युवक अपने कमरे में नहीं थो तो भांजी झाड़ू लगाने गई। इस बीच मामी के कपड़े देखकर उसने घर वालों को बुलाया। दीवार बेड जब खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। 22 घंटे बाद मिली महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मोहल्ला नौखेल निवासी कासिम ने बताया कि मेरा बड़ा भाई शमीम नशे का आदी है। वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। कुछ दिन पूर्व उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर पड़ोसी इरफान पुत्र अल्लानूर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया। नशे का आदी होने के कारण शमीम रोजाना अपनी पत्नी से नशे के लिए रुपये मांगता है। शुक्रवार को बारहवफात के जुलूस से जब मैं रिक्शा चलाकर घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा था। शनिवार सुबह 7 बजे के करीब शमीम ने कहा कि मेरी पत्नी नहीं मिल रही।आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी ने अपहरण कर लिया है, मैं रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा हूं। इस पर मैंने व आसपास के लोगों के शमीम की पत्नी मुजम्मिल की तलाश शुरू कर दी। दोपहर को भांजी कमरे में झाड़ू लगाने गई तो दीवान बेड के अंदर से भाभी मुजम्मिल के कपड़े दिखाई दिए। हम लोगों ने मुजम्मिल को बेहोशी की हालत में शमीम के कमरे के अंदर दीवान बेड से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।पूछताछ में पता चला कि शमीम ने शुक्रवार को अपनी पत्नी को मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की नीयत से नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोश होने पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब उसे कमरे में दीवान बेड में बंद कर दिया। युवक ने ऐसा इसलिए किया कि उसकी पत्नी पड़ोसियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने को तैयार नहीं हुई। युवक के भाई ने बताया कि शमीम आए दिन पड़ोसी को अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर रुपयों की मांग करता है।कोतवाली में लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांगयुवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307, 323, 328, 201 389 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने महिला को मजिस्ट्रेटी बयानों के लिए कोर्ट में पेश किया, जहां महिला ने पति पर लगे आरोपों को सही ठहराते हुए एफआईआर का समर्थन किया है। आरोपी युवक के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने युवक पर परेशान करने के आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि युवक नशे में पत्नी के साथ मारपीट कर पड़ोसियों को परेशान करता है। आरोपी युवक पहले भी जेल जा चुका है।सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया, आरोपी युवक पूर्व में जेल में बंद होने के दौरान अपने पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखा चुका है। वहीं उसने पड़ोसियों को झूठे केस में फंसाने के लिए उसने अपनी पत्नी के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।