उत्तर प्रदेश -दिवाली पर करें हिन्दू समाज को मजबूत -सुशील तिवारी

by | Oct 22, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

दिवाली पर करें हिन्दू समाज को मजबूत -सुशील तिवारी जी हाँ, हिन्दू आर्मी के संस्थापक सुशील तिवारी ने कहा की दिवाली हिन्दुओ का सबसे महत्पूर्ण त्योहार है, इस आस्था को खिलवाड़ बनाने के लिए एक मुहिम चलायी जा रही है गैर – हिन्दू वर्ग द्वारा, इस आस्था के पर्व पर देवी -देवताओं की मूर्तियों, दिवाली के साज़ो – सामान को खंडित करके त्योहारों पर गैर – हिन्दू वर्ग द्वारा दुकान लगाकर बेच रहे है और ये पैसा देश के अनहित कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा हैं साथ उन्होंने ये भी कहा की सभी हिन्दुओ से अपील ये हैं की इस बार दिवाली पर सिर्फ हिन्दू भाई – बहनो की दुकानदारों से खरीदारी करें ताकि आपकी आस्था से कोई खिलवाड़ ना करें और साथ ही इस पैसे का उपयोग देश के विकास में इस्तेमाल हो सके, साथ की बॉलीवुड की फिल्मो पर बात करते हुए कहा की जिस प्रकार बॉलीवुड में हिन्दू धर्म की आस्था का मज़ाक बनाया जाता है, उसका हमेशा विरोध करेंगी हिन्दू आर्मी, साथ ही आने वाली फिल्म आदिपुरुष का पुरजोर विरोध करते हुए कहा की बॉलीवुड का एक तबका साधु -संतो और हिन्दू धर्म का अपमान करेगा तो हिन्दू आर्मी द्वारा विरोध किया जायेगा ताकि दोबारा इस तरह की हरकत बॉलीवुड का एक तबका ऐसा करना तो छोड़िये, सोचने पर पर सौ बार सोचे