लखनऊ -होटल कारोबारियों का उत्पीड़न हुआ तो संगठन आंदोलन करेगा

by | Sep 15, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

लखनऊ व्यापार मंडल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन पर होटल कारोबारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि छोटे कारोबारी जो बजट होटल चलाते हैं। वो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने राज्य सरकार से संबंधित विभागों व होटल कारोबारियों की कमेटी बनाकर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। वह बुधवार को गणेशगंज स्थित संगठन कार्यालय में उत्तर प्रदेश होटल एसोसिएशन, लखनऊ होटल रेस्टोरेंट एडं ऑनर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि अगर कारोबारियों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा होगा तो लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में व्यापारी आंदोलन करेंगे। संगठन के महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि कोई भी कारोबारी नहीं चाहता कि उसके होटल में रुकने वाले यात्री को कोई संकट हो। इसके बावजूद यदि हादसा हुआ है तो हमें बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के उत्पीड़न से कहीं होटल इंडस्ट्री बंद न हो जाए। राज्य सरकार होटल की क्षमता के अनुसार अग्निशमन सुरक्षा उपकरण लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम किसी कीमत पर होटल कारोबारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। महामंत्री अभिषेक खरे ने कहा कि होटल कारोबारियों की हर मांग को सरकार और संगठन के स्तर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में महामंत्री उमेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, सतपाल मीत, रविशंकर खन्ना, अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, महामंत्री जितेंद्र अरोड़ा उपस्थित थे।