बलरामपुर – स्कूल पास अभिभावक फेलआठवीं की मान्यता पर इंटर तक बेखौफ संचालित हो रहा चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल

by | Oct 2, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

बलरामपुर : संबद्धता के नाम पर हो रहा खेल ,स्कूल पास अभिभावक फेलआठवीं की मान्यता पर इंटर तक बेखौफ संचालित हो रहा चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूलटीन व प्लाईवुड के कक्ष में हाई स्कूल इंटर छात्र कर रहे पढ़ाईअप्रशिक्षित हाथों में बच्चों का संवर रहा भविष्यबच्चों की कक्षाओं में फायर सिलेंडर नदारद बड़ी घटना को दे रहा दावतबलरामपुर विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे बिना मान्यता के संचालित स्कूल पर माध्यमिक शिक्षा महकमा कार्रवाई करने से कन्नी काट रहा है चर्चा यह है कि विभागीय मुख सहमति पर आठवीं की मान्यता पर इंटरमीडिएट तक विद्यालय धड़ल्ले से चल रहा है जो अभिभावकों को गुमराह कर उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ कुठाराघात है बिना मान्यता के अप्रशिक्षित हाथों में ग्रामीण बच्चों का भविष्य सवारने का कार्य किया जा रहा है। मामला मुख्यालय स्थित बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग हरिहरगंज के समीप उदय राज पुरवा में संचालित चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल से जुड़ा हुआ है इस विद्यालय की मान्यता बेसिक शिक्षा विभाग से आठवीं तक होने की बात कही जा रही है लेकिन आठवीं तक भी मानता लायक विद्यालय और ना ही प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती है आठवीं तक मान्यता ना पूरा करने वाले विद्यालय में इंटरमीडिएट तक धड़ल्ले से कक्षाएं संचालित की जा रही हैं सूत्रों की माने तो विज्ञान वर्ग के छात्रों का एडमिशन लेकर उन्हें कोरम पूरा किया जा रहा है उन बच्चों को ना तो प्रयोगात्मक शिक्षा का अवसर मिल रहा है ना ही स्कूल में प्रयोगशाला है अब सवाल यह उठता है कि ना योगशाला है ना प्रशिक्षित शिक्षक है ना ही स्कूल की मान्यता है तो ग्रामीण बच्चों का भविष्य किस तरह समझ रहा है स्कूल की अव्यवस्था से ही अंदाजा लगाया जा सकता है बच्चों की माने तो एक छोटे से मकान में 3 मंजिला भवन में कक्षा एक से इंटर तक स्कूल संचालित है तीसरी मंजिल पर टीन एवं प्लाईवुड के सहारे नवी कक्षा से इंटरमीडिएट तक बच्चों को तालीम दिया जा रहा है पंखे बिजली की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल का अभाव के साथ संसाधनों की कमी विद्यालय की पहचान बनी हुई हैबिना बोर्ड बैनर के संचालित हो रहा चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूलहरिहरगंज के समीप बीज गोदाम के बगल चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल बिना बैनर पोस्टर बोर्ड के पहली कक्षा से इंटरमीडिएट तक संचालित किया जा रहा हैस्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आठवीं तक मान्यता में इंटर तक कक्षा संचालित करने के कारण विद्यालय प्रबंधक वोट बैनर नहीं लगाए हुए हैं अभिभावकों को सीधे इंटर तक स्कूल की मान्यता होने की बात कहकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ आर्थिक रूप से शोषण भी करने की चर्चा है ग्रामीणों को गुमराह करके इंटर तक मान्यता होने की बात कहकर 3 सैकड़ा से अधिक हाई स्कूल इंटरमीडिएट में बच्चों का नामांकन करके आप्रशिक्षित हाथों तालीम दे रहे हैं।600 से अधिक छात्रों वाले स्कूल में फायर सिलेंडर नदारद, स्कूल दे रहा अप्रिय घटना को दावतचंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल छोटे से मकान में मानक विहीन कमरों में संचालित है अचानक आग लगने अथवा कोई शॉर्ट सर्किट होने पर स्कूल में फायर सिलेंडर की व्यवस्था नहीं है ऐसे में आकस्मिक घटना घटने पर बच्चे बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं विद्यालय बिना फायर विभाग के अनुमति के संचालन हो ना कहीं ना कहीं फायर विभाग की मुंकदर्शिता को बयां कर रहा है। इस संबंध में विद्यालय संचालक चंद्रप्रकाश मिश्रा का कहना है कि मान्यता के अनुसार स्कूल संचालित है नवी से इंटर तक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया जा रहा है।अप्रशिक्षित हाथों सवर रहाग्रामीण बच्चों का भविष्यमान्यताआठवीं की इंटर तक चल रही स्कूल पर ना तो बेसिक शिक्षा विभाग और ना ही माध्यमिक शिक्षा विभाग आज तक कोई कार्रवाई कर रख सका है विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक इंटर स्नातक आस है जो इंटरमीडिएट के विज्ञान गणित अंग्रेजी विषयों को पढ़ा रहे हैं अब सवाल ये उठता है कि मान्यता के दौरान स्कूल में लगाए गए प्रशिक्षित स्नातक डिग्री धारक कहां गुम हो गए हैं इस पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है सामाजिक संगठनों ने ऐसे स्कूल को तत्काल बंद कर स्कूल संचालक के विरुद्धकठोर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं संगठनों की मानें तो अभिभावकों को गुमराह करना सबसे बड़ा गैरकानूनी है झूठ बोलकर अथवा गुमराह करके आठवीं की मान्यता पर इंटर तक स्कूल चलाना विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई ना किया जाना अबूझ पहेली बना हुआ हैहाईवे बना वाहन अड्डा ,हादसे को दावत दे रहे स्कूल वाहन व साइकिल स्टैंडमुख्यालय के बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग उदय राज पुरवा में आठवीं की मान्यता पर इंटरमीडिएट संचालित चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल के वाहन हाईवे पटरी पर बड़ी दुर्घटना को दावत देते हैं इतना ही नहीं चार पहिया वाहनों के साथ विद्यार्थियों के साइकिल हाईवे के पटरी पर ही खड़े किए जाते हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं इस पर जिला प्रशासन का ध्यान न जाना भविष्य में बड़ी दुर्घटना का कारण होने की चेतावनी दे रहा है चर्चा यह है कि विद्यालय में संचालित चार पहिया वाहन जीपीएस सिस्टम ना होने से यातायात नियमों की अनदेखी की जा रही है एवं शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है मैजिक वाहनों में बच्चों को भूसे की तरह भरकर बड़ी दुर्घटना को दावत देने का कार्य किया जा रहा है स्कूल संचालन में नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद भी जिला प्रशासन यातायात महकमा माध्यमिक शिक्षा महकमा एवं बेसिक शिक्षा महकमा की मौन सहमति कहीं ना कहीं अब इसमें बड़े दुर्घटना का कारण बन सकती हैक्या कहती हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी का कहना है कि आठवीं की मान्यता पर उससे अधिक क्लास का संचालन अवैधानिक है मान्यता एवं मानक की शर्त पुरा ना करने के मामले की जांच कराई जाएगी कमियां पाए जाने पर प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।जिम्मेदार के बोल जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल की जांच कराई जाएगी मानक एवं मान्यता के विपरीत स्कूल संचालन पर कार्रवाई की जाएगी अभिभावकों को गुमराह कर आठवीं की मान्यता पर इंटरमीडिएट तक बच्चों के तालीम देने के मामले की जांच कराई जाएगी कमियां मिलने पर विद्यालय संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के साथ स्कूल बंद कराया जाएगा।