राजधानी लखनऊ में सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण डीपीएस एल्डिको के सामने स्थित पार्क में लगा दुर्गा पूजा पंडाल गिर गया। मौके पर एक महिला दबकर मामूली रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश के कारण पहले ही लोग पूजा पंडाल छोड़ चुके थे। इक्का दुक्का टेंट कर्मी वहां मौजूद थे। घायल महिला को अस्पताल पहुंचा दिया गया। वहीं, मौके पर पहुंच कर डीएम ने लोगों से बात की। साथ ही निर्देश दिए कि गुरुवार को जिले के सभी टेंट संचालकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपदा के समय किस तरह बचाव करना है। यह प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ के एक्सपर्ट देंगे।