सीतापुर -जलभराव से आहत बिसवां नगर के बाशिंदे

by | Oct 6, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

बिसवां सीतापुर : जलभराव से आहत बिसवां नगर के बाशिंदे कीचड़ व गंदे पानी में धरने पर बैठ गए | बाशिंदों का आरोप है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया | जिससे आहत बाशिंदे जलभराव के बीच गंदे पानी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां की अगुवाई में धरने पर बैठ गए | पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि बिसवां नगर के मोहल्ला महाराजागंज में कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुयी है | बारिश के मौसम में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है जिससे आमजनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्होंने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहल्ले के बाशिंदों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी जिससे आहत मोहल्लेवासी धरने पर बैठे हैं |