सीतापुर -ई-रिक्शा एसोसिएशन का हुआ गठन

by | Oct 13, 2022 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

बिसवां सीतापुर।कस्बे में ई रिक्शा एसोसिएशन का गठन किया गया संदीप मौर्य को सर्वसम्मति से ई रिक्शा एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया उन्होंने बताया कि जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा और उनके हित के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।संगठन गठन के उपरांत एशोसिएशन के सभी सदस्यों का समाजसेवी मोहित जायसवाल ने फूल माला पहनाकर समान्नित किया इस मौकेवीरेंद्र विक्रम सिंह पप्पू सिंह, चांद मियां, आराध्य शुक्ला रिंकू मौर्य , बबलू वर्मा आशीष गुप्ता के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।