आज़ाद अंसारी बिसवां नगर सीतापुर: समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुगर फैक्ट्री स्थित केन यूनियन हाल में किया गया | नेताजी के नाम से देश में मशहूर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए समाज के सभी संगठनों एवं पार्टी के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर इकट्ठा होकर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की | कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पूर्व विधायक रामपाल यादव ने कहा नेताजी से हमने राजनीति का ककहरा सीखा है | उन्होंने हमें राजनीति में जो बुलंदिया प्रदान की है मैं उनका जीवन ऋणी रहूंगा | उन्होंने कहा कि नेताजी राज्य के ही नहीं पूरे देश के नेता थे | उन्होंने गरीबों,वंचितों, दलितों, पिछड़ों, किसानों के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया | वह अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को उसके नाम से जानते थे और हमेशा हौसला अफजाई करते थे। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी नेता एवं जनपद सीतापुर में दलित संघर्षों की आवाज को बुलंद करने वाले डॉ० बृज बिहारी ने कहा कि इस सभा में उपस्थित सभी लोगो को आज चिन्तन करना चाहिए कि समाजवादी कौन है, समाजवादी किधर है | उन्होंने कहा कि स्व० मुलायम सिंह यादव ने हमेशा सम्प्रदायिकता को अपने जूते की नोक पर रखा और उन्होंने सर्व समाज के लिए आजीवन संघर्ष करते लिए इसीलिए किसी भी दल का नेता हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहता है | इसलिए अब समय है कि लोहिया के बाद मुलायम सिंह के संघर्षों को जन जन तक पहुंचाकर समाजवाद की स्थापना करना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी | रालोद के निर्वतमान जिलाध्यक्ष आर०पी० सिंह ने कहा कि श्रद्धांजली का यह आयोजन सीतापुर में नयी सियासत को गढ़ेगा |वहीँ भरत गांधी ने कहा कि रामपाल यादव सीतापुर के मुलायम हैं |इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वाले पीपल फ्रंट की शादियां खान, प्रसपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य अल्लन खां, बिसवां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र यादव, रामसेवक यादव, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, अतहर नेता नूर नेता आदि सहित हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नेताजी के संघर्षों को को याद किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया व समरसता भोज भी आयोजित हुआ |