लखनऊ – जनता पत्रकार महासभा की बैठक सकुशल सम्पन्न , पत्रकारों के लिए उठे मुद्दे

by | Jan 14, 2023 | अपराध, ई पेपर, जनहित, नेशनल, बड़ी खबर, राजनीती, स्थापना और प्रेरणा | 0 comments

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में जहाँ पत्रकारों के साथ आये दिन अप्रिय घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं।वहीं पत्रकारों के खिलाफ लगातार फर्जी तरीके से वाद पंजीकृत किया जा रहा है जो निंदनीय है।वहीं शासन के निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन पत्रकार की कोई भी सहायता नहीं करता है। जनता से लेकर पत्रकार तक कोई यदि पीड़ित है तो जनता पत्रकार महासभा उसकी आवाज बनेगा।वहीं पत्रकारिता धर्म का पालन करने वाले पत्रकारों के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न रोकने के लिए।पत्रकार भाईयों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए ।एक बैठक की गई जिसमें पत्रकारों पर हो रहे लगातार घटनाओं के मद्देनजर एक बुजुर्ग व वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सुझाव दिया गया कि जनता की आवाज बनने के लिए एक जनता पत्रकार का गठन किया जाए।जिसमें जनता पत्रकार महासभा का गठन किया गया।जो अब पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करनेवाले पत्रकार भाईयों की आवाज बनेगा ।जनता पत्रकार महासभा अब जनता से लेकर पत्रकार तक की बुलंद आवाज बनेगा।बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवतीर्थ जी, मनीषा चौहान, रवि शंकर अस्थाना, मुकेश कुमार, राधेश्याम , अभय प्रताप सिंह, अभिषेक भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह, निखिल विश्वकर्मा ,अजय यादव, शमशेर ,रूद्र प्रताप सिंह ,प्रवेश मौर्य, आलोक आदि पत्रकार एकराय होकर उपस्थित रहे।